Royal Enfield Classic 350 New Edition: Royal Enfield की Classic 350 हमेशा से ही कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक रही है। इसकी शानदार लुक और शक्तिशाली इंजन की आवाज इसे अलग ही खास बनाती है। अब 2025 में कंपनी ने Classic 350 को और भी अपडेट किया है, जिससे यह बाइक पहले से और भी स्टाइलिश देखने को मिल रही है।
कीमत
Royal Enfield बाइक कंपनी की Classic 350 बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत की भारत में शुरुआत 1.93 लाख से 2.25 लाख रुपयों से हो रही हैं, यह कीमत इसके एक्स शोरूम कीमत हैं, इसके हर वेरिएन्ट और अलग अलग कलर ऑप्शन के हिसाब से इसकी कीमत भी अलग अलग देखने को मिल सकती हैं। आपके शहर में इसकी कीमत इससे अलग देखने को मिल सकती हैं।
नया कलर
दोस्तों इस मॉडल में Royal Enfield बाइक कंपनी ने कई सारे ड्यूल तों कलर पेश किए हैं जिसमें Gunmetal Grey, Chrome Bronze, Halcyon Black और Redditch Red कलर वेरिएन्ट देखने को मिल रहे हैं। जो इस बाइक को और भी आकर्षक बना रहे हैं।
फीचर्स
नई Classic 350 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Tripper Navigation Pod और USB Charging Port देखने को मिल जाता हैं इसके साथ ही इसमें LED Headlamp, रेट्रो-स्टाइल स्पीडोमीटर और नई सीट क्वालिटी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। और साथ ही अब यह बाइक पहले से और भी कम्फर्ट हो गई हैं।
इंजन
Classic 350 मॉडल में 349cc का काफी तगड़ा Air & Oil Cooled इंजन दिया गया हैं, जो 20.2 BHP की पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन स्मूद गियर शिफ्टिंग और ज्यादा माइलेज देता हैं। इस बाइक में Assist & Slipper Clutch भी देखने को मिल जाता हैं जिससे लंबी राइड करते समय क्लच और भी स्मूथ हो जाता हैं।
कम्फर्ट
इस नए मॉडल में Royal Enfield बाइक कंपनी ने सीट और हैंडलबार को और बेहतर बना दीया है जिससे इस बाइक से लंबे सफर करने पर भी आराम मिलता हैं इसके साथ ही इसमें नए सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गया हैं जिससे इस बाइक को खराब सड़कों पर भी स्मूथली राइड किया जा सकता हैं।